Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 16:59
देहरादून : उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित भगवान विष्णु के धाम बद्रीनाथ क्षेत्र में सड़क हादसे में पिछले 24 घंटों के दौरान आठ व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 21 अन्य घायल हो गए। चमोली की पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका कुमारी ने बुधवार को बताया कि चमोली से करीब 25 किलोमीटर आगे पीपलकोटी क्षेत्र में आज एक कार के सडक किनारे खाईं में गिर जाने से उसमें सवार एक महिला सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि टवेरा कार में सवार यात्री बद्रीनाथ का दर्शन करने जा रहे थे तभी पीपलकोटी के पास उपर पहाडी से एक पत्थर आ गया जिससे कार असंतुलित होकर खाईं में जा गिरी। इसमें एक महिला सहित दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को गोपेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्री उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले थे। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 16:59