Last Updated: Friday, July 6, 2012, 15:05
देहरादून : उत्तराखंड में जीवन रेखा के रूप में मान्य चार धामों में से बद्रीनाथ धाम मार्ग शुक्रवार को वर्षा तथा भूस्खलन से लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा। जिसके चलते इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रूकी हुई है और हजारों की संख्या में तीर्थयात्री कल से ही फंसे पडे हुये हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि बद्रीनाथ धाम मार्ग पर कल सुबह पगलानाला और बिरही के पास भारी वर्षा के बाद भूस्खलन होने से मार्ग पर भारी मलवा आ गया जिससे मार्ग को बंद करना पडा। दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन ने चमोली, नंदप्रयाग, कालदूबगढ तथा गौचर में वाहनों को रोक रखा है। किसी भी वाहन को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार मलवे को हटाने के लिये सीमा सडक संगठन के कर्मचारियों द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। मलवे को हटाने तथा मार्ग को चालू करने के लिये जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है। संभावना है कि मार्ग को जल्द ही चालू कर लिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 6, 2012, 15:05