बद्रीनाथ से 900 लोगों को निकाला जाना बाकी

बद्रीनाथ से 900 लोगों को निकाला जाना बाकी

बद्रीनाथ से 900 लोगों को निकाला जाना बाकीदेहरादून : उत्तराखंड में आई आपदा के 15 दिन बीत जाने के बाद भी बद्रीनाथ में फंसे 900 तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को रविवार को भी निकाला जाना बाकी है तथा तीन हजार लोग अब भी लापता हैं जबकि प्रशासन को मलबे के ढेर से मृतकों के शव को निकालने तथा उनका अंतिम संस्कार करने में बड़ी कठिनाई आ रही है।

उत्तराखंड सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि बद्रीनाथ से करीब 1489 तीर्थयात्रियों - 874 हवाई मार्ग से और 615 सड़क मार्ग से सुरक्षित निकाला गया है। उन्होंने कहा कि इस कस्बे में अब भी 300 तीर्थयात्री और 600 स्थानीय लोग हैं और उनके पास खाने तथा चिकित्सा का पर्याप्त इंतजाम है।

मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य, पशुपालन विशेषज्ञ एवं स्वच्छता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों पर आधारित 200 लोगों की टीम को एनडीआरएफ के उपकरणों के साथ केदारनाथ और रामबाडा भेजा जा रहा है, जहां वे मलबे से शवों को निकालेंगे और उनकी अंत्येष्टि की प्रक्रिया में तेजी लाएंगे।

उन्होंने बाढ़ प्रभावित राज्य में मौजूदा हालात की समीक्षा के लिए शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद यहां संवाददाताओं को बताया कि रामबाडा में मारे गए लोगों की अंत्येष्टि भी कुछ दिनों में शुरू होने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 30, 2013, 23:08

comments powered by Disqus