Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 14:33
नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में फिर से आतंकवाद फैलाने के लिए बब्बर खालसा को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है। गृह राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। बब्बर खालसा एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है।
सिंह ने कहा कि सरकार हर तरह के आतंकवाद, चरमपंथ और अलगाववाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और हिंसा को किसी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 20:03