Last Updated: Saturday, June 23, 2012, 12:53
मदुरै : तमिलनाडु के मदुरै में बम विस्फोट की धमकी वाला एक पत्र मिलने के बाद लगभग 1500 साल पुराने शैविती मठ मदुरै अधीनम के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि कल मठ के अधिकारियों को मिले इस पत्र में 27 जून को मठ के अंदर बम विस्फोट होने की बात कही गई है। गौरतलब है कि नित्यानंद को यहां का कनिष्ठ पुजारी चुने जाने के बाद यह मठ चर्चा का केंद्र बन गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 23, 2012, 12:53