Last Updated: Friday, February 22, 2013, 08:33

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक वी दिनेश रेड्डी ने रात बताया कि दोहरे बम विस्फोटों में आईईडी का इस्तेमाल किया गया था जो एक आतंकी कार्रवाई थी तथा जिसका मकसद अधिकतम नुकसान करना था।
रेड्डी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि विस्फोट में इस्तेमाल की गयी आईईडी शक्तिशाली थी तथा इन्हें साइकिलों में लगाया गया था। इनमें दो से तीन मिनट के अंतराल पर धमाके हुए ।
इस बीच , हैदराबाद में तैनात राष्ट्रीय जांच एजेंसी के कर्मियों ने घटनास्थल का दौरा कर दो जले हुए दोपहिया से कुछ सुबूत एकत्र किए । (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 08:33