Last Updated: Friday, August 10, 2012, 16:42

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने एटा में हुई जिला योजना की बैठक में अधिकारियों को चोरी की नसीहत देने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि कतिपय मीडिया चैनलों ने साजिश के तहत अनौपचारिक बातचीत के कुछ अंशों को काट छांटकर प्रसारित कर दिया, जो अनैतिक है।
यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं जिला योजना एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता के लिए कल मैनपुरी और एटा में था। सब लोग अपने विचार खुलकर रख सके इसलिए मीडिया को इसमें नहीं बुलाया गया था। फिर भी कुछ मीडिया वालों ने वहां आकर पूरी बैठक न कवर करके मात्र कुछ अंश ही कवर किया।’
सरकार के लोकनिर्माण एवं सिंचाई मंत्री यादव ने आरोप लगाया, ‘मीडिया ने मेरी बातों को तोड मरोड़कर पेश किया है, जिससे जनता में अनावश्यक गलत संदेश जाता है और मीडियाकर्मियों का यह आचरण प्रेस परिषद के नियमों के विरुद्ध है।’ यादव ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने तो अधिकारियों से पूर्ववर्ती बसपा सरकार की तरह चोरी एवं भ्रष्टाचार में लिप्त होने की बजाय निष्ठा एवं लगन से काम करने के निर्देश दिये और यह चेतावनी भी दी कि भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने अपनी बात को और साफ करते हुए कहा, ‘मैंने बीते चार महीने मे भ्रष्टाचार के आरोप में लगभग 125 अधिकारियों को निलम्बन किया है और लोकनिर्माण तथा सिंचाई आादि विभागों के सभी कामों में सौ प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण काम पर बल दिया है। जनता के पैसे की लूट और चोरी की इजाजत देने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता।’(एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 16:42