Last Updated: Friday, August 17, 2012, 14:32
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली के चार थाना क्षेत्रों में पिछले छह दिन से जारी कर्फ्यू में जिला प्रशासन ने ढील को बढ़ाकर शुक्रवार को छह घंटे कर दिया। हिंसा में शामिल होने के आरोप में अब तक करीब 300 लोग हिरासत में लिए गए हैं। हिंसा की कोई नई घटना न सामने आने और हालात लगातार सु्धार को देख जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शहर के चार थाना क्षेत्रों में जारी कर्फ्यू में ढील को और बढ़ाने का निर्णय लिया।`
किला, कोतवाली, बारादरी और प्रेमनगर थाना क्षेत्रों में एक साथ सुबह पांच बजे से 11 बजे तक ढील दी गई है। दोपहर 12 बजे के बाद जुमा की नमाज के मद्देनजर लोगों को मस्जिदों में नमाज पढ़ने जाने के लिए छूट रहेगी। हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों के आस-पास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक हिंसा में शामिल होने के आरोप में अब तक 310 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की पहचान की जा रही है।
शहर के जगतपुर इलाके में गत शनिवार को जन्माष्टमी की शोभायात्रा के दौरान बिगड़े हालात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शहर के किला, बारादरी, कोतवाली और प्रेमनगर थाना क्षेत्रों में अनिश्तिकालीन कर्फ्यू लगा दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 14:32