Last Updated: Friday, January 6, 2012, 08:40
श्रीनगर: कश्मीर घाटी के कई हिस्से बर्फ की चादर से ढ़क गये हैं, लेकिन हिमपात के साथ न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली जिससे लोगों को एक महीने से चली आ रही कंपकपाती ठंड से कुछ राहत मिली।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में लगातार बारिश होते रहने के साथ रात में न्यूनतम तापमान 0.7 से 0.8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा। रात में 1.7 मिलीमीटर बारिश हुई और हल्का हिमपात देखने को मिली। गुलमर्ग जैसे घाटी के उंचाई वाले क्षेत्रों में हुए ताजा हिमपात से बर्फ की हल्की चादर सी जम गयी है।
सैलानियों का प्रसिद्ध गंतव्य स्थल गुलमर्ग घाटी का एकमात्र ऐसा क्षेत्र रहा जहां ठंड से लोगों को कोई राहत नहीं मिली। यहां न्यूनतम तापमान में कल की तुलना में 1.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी और यह 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
घाटी में चिल्लई कलान मौसम शुरू हो जाने के साथ भीषण ठंड जारी थी लेकिन शुक्रवार को हुई बरसात के बाद न्यूनतम तापमान में एकाएक बदलाव देखने को मिला।
कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान 0.2, रहा। वहीं यहां 14.4 मिलीमीटर की बारिश हुई और हिमपात का स्तर सात सेंटीमीटर रहा। पहलगाम में 6.8 मिलीमीटर की बारिश और आठ सेंटीमीटर हिमपात, काजीगुंड में 8.8 मिलीमीटर बारिश और 0.2 सेंटीमीटर हिमपात हुआ ।
वहीं लद्दाख क्षेत्र के लेह में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 9.4 डिग्री सेल्सियस हो गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में घाटी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात होने की बात कही है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 16:01