Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 11:00
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में हिमपात और भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बंद रहा। कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले 300 किमी लम्बे राजमार्ग की व्यवस्था देखने वाले सीमा बानिहाल में सोमवार रात हुए हिमपात के कारण सड़क मार्ग बंद हो गया है जबकि पंथाल, सेरी और केला मोढ़ में भूस्खलन की वजह से रास्ता बंद करना पड़ा है।
सोमवार को पंथाल क्षेत्र में रास्ता साफ करने के अभियान में हमारा एक कर्मचारी जख्मी हो गया। हालांकि रास्ता साफ करने का काम जारी है। यदि मौसम साफ रहता है तो जम्मू से श्रीनगर जाने वाले रास्ते में फंसे वाहनों को आगे जाने दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग कश्मीर घाटी को देश के अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाला एकमात्र सड़क मार्ग है।
अस्थायी रूप से सड़क मार्ग के बंद होने की वजह से क्षेत्र के व्यापारी जमाखोरी और मुनाफाखोरी के चलते कश्मीर घाटी में रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं के दाम बढ़ा देते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 11:00