Last Updated: Monday, January 16, 2012, 15:37
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी के बावजूद वैष्णोदेवी जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि माता वैष्णोदेवी मंदिर और इससे लगे इलाकों में बर्फबारी जारी है। चार से पांच इंच तक बर्फबारी होने के चलते बहुत बहुत ठंड पड़ रही है।
त्रिकूटा पहाड़ी स्थित मंदिर और इससे लगे इलाके में मौसम की पहली बर्फबारी छह जनवरी को हुई थी। उन्होंने बताया कि ठंड के बावजूद यात्रा सुगमता से जारी है और 5,000 से अधिक श्रद्धालु मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि बर्फबारी के चलते श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं रोक दी गई है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 21:08