Last Updated: Saturday, May 5, 2012, 14:36
खरगोन (मप्र) : जिले के सैगांव के एक स्कूल में पदस्थ खेल शिक्षक (शारीरिक प्रशिक्षक) को 11वीं कक्षा की एक नाबालिग अनुसूचित जाति की छात्रा को विवाह का झांसा देकर उससे पिछले दो वर्षों से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
अनुसूचित जाति जनजाति पुलिस थाने के उप पुलिस अधीक्षक वीएल अकोले के अनुसार सैगांव स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के खेल शिक्षक भास्कर पाटिल (35) पर उसके स्कूल की ही 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति की नाबालिग छात्रा ने अपने पिता के साथ थाने आकर आरोप लगाया कि वह उससे विवाह करने का झांसा देकर पिछले दो साल से बलात्कार कर रहा था।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में छात्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि वह उसे खेल प्रतियोगिताओं के बहाने गांव से बाहर ले जाता था और बलात्कार करता था। पुलिस ने आरोपी खेल शिक्षक पाटिल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 5, 2012, 20:06