Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 21:46
देहरादून : उत्तराखंड पुलिस ने थलसेना के लेफ्टिनेंट कर्नल पद के एक अधिकारी को अपनी समकक्ष महिला अधिकारी का बार-बार बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस अधिकारी को कल झुंझनु इलाके से गिरफ्तार किया गया और देहरादून लाया जा रहा है।
इस महिला अधिकारी ने अपनी प्राथमिकी में कहा कि अधिकारी ने उनसे शादी करने के बाद उन्हें अपनी पत्नी मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी ने पिछले कुछ महीने से एक सैन्य अस्पताल में उनका बलात्कार किया।
महिला अधिकारी ने यह आरोप भी लगाया कि यह अधिकारी पहले से ही शादीशुदा है लेकिन उसने उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 17, 2012, 21:46