Last Updated: Monday, August 12, 2013, 14:15

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के नजदीक सात वर्षीय एक लड़की से बलात्कार किया गया और बाद में उसे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर फेंक दिया गया।
पुलिस ने कहा कि घटना का खुलासा रविवार को तब हुआ जब पीड़िता को कोतवाली इलाके में बुरी तरह जख्मी हालत में पाया गया।
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रतनलाल डांगी ने ने कहा, ‘लड़की को कोतवाली थाने के नजदीक भक्त कांवरराम मार्केट के पास गंभीर रूप से जख्मी हालत में पाया गया जिसके बाद उसे छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में कल सुबह भर्ती कराया गया।’
उन्होंने कहा कि पीड़िता के चिकित्सकीय परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि हुई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 12, 2013, 14:13