Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 14:04
एजल : अपनी 13 साल की बेटी के साथ बलात्कार करने वाले एक व्यक्ति को अदालत ने चार साल कैद की सजा सुनायी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत ने43 वर्षीय ललछुअनथंगा को कल यह सजा सुनायी। अदालत ने जेल में उसके अच्छे व्यवहार और उसके चार बच्चों को उसकी देखरेख की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उसे हल्की सुजा सुनायी। अदालत ने उसपर 10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया।
पुलिस ने कहा कि सेरछिप शहर में स्थित अपने घर में पिछले साल 26 मार्च को ललछुअनथंगा ने नशे की हालत में अपनी बेटी के साथ बलात्कार किया। एक महिला संगठन द्वारा मामले की प्रथमिकी दर्ज कराने पर पुलिस ने ललछुनथंगा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि पत्नी के एक दूसरे पुरूष के साथ भाग जाने के बाद ललछुनथंगा अकेले अपने बच्चों की देखभाल कर रहा था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 27, 2012, 14:04