बस-ट्रक की भिड़ंत में 16 की मौत, 24 घायल

बस-ट्रक की भिड़ंत में 16 की मौत, 24 घायल

छतरपुर, (मप्र) : जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर नौगांव नवोदय विद्यालय के पास आज सुबह एक निजी यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से 16 व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा 24 अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बस हरपालपुर से छतरपुर आ रही थी जबकि सीमेंट से भरा ट्रक सतना से नौगांव जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि लगभग एक दर्जन व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि शेष ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

सूत्रों ने बताया कि 13 घायलों को छतरपुर के जिला अस्पताल तथा अन्य को नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। इनमें आठ की हालत गंभीर बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर राजेश बहुगुणा एवं पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गये। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये और घायलों को 10-10 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 10:20

comments powered by Disqus