बस ट्रक भिडंत में 13 मरे, 39 घायल

बस ट्रक भिडंत में 13 मरे, 39 घायल

जयपुर : राजस्थान के चुरू जिले के सरदार शहर थाना क्षेत्र में गुरुवार को तड़के एक निजी बस और ट्रक में हुई भिडंत मे 13 लोगों की मौत हो गई और 39 अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जयपुर से सरदार शहर की ओर जा रही बस के ट्रक से टक्करा जाने से एक महिला समेत सात लोगों ने मौके पर ही और छह ने अस्पताल में दम तोडा। घायलों को बीकानेर और सरदार शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां पांच की हालत नाजुक बताई जाती है।

सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान की जा रही है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 10:55

comments powered by Disqus