Last Updated: Monday, August 22, 2011, 09:27
बालसमुंद (मप्र) : बड़वानी जिले के बालसमुद चेक पोस्ट के समीप दो बस संचालकों के बीच विवाद में दोनों बसों को आग के हवाले कर दिया गया. इससे एक बस में बैठे 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 17 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए. यह हादसा रविवार शाम 4 बजे हुआ. बड़वानी कलेक्टर रेणु तिवारी ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं.बस संचालन की समय-सीमा को लेकर हुए विवाद में 30 यात्रियों से भरी बस में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेंधवा से इंदौर की ओर जा रही साँईंकृपा ट्रेवल्स की बस क्र. एमपी 09-एफए 2717 के चालक ने नासिक से इंदौर जा रही अशोक ट्रेवल्स की बस क्र. आरजे 09 पीए 1442 के चालक से कहा कि तुम समय से चला करो. इस बात को लेकर चालक व स्टाफ के लोगों ने बालसमुद आरटीओ चेक पोस्ट के पास इंदौर-सेंधवा बस को ओवरटेक करके रोका तथा बस के मुख्य द्वार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. महिला यात्री संजना निवासी धामनोद के अनुसार टोल प्लाजा पर दोनों बसों के स्टाफ के बीच मारपीट हुई थी.अशोक ट्रेवल्स की बस के स्टाफ ने लगभग 5 लीटर पेट्रोल बस के गेट पर डालकर आग लगा दी. दूसरी बस क्रमांक आरजे 09 पीए 1442 अशोक ट्रेवल्स मंदसौर की है. यह नासिक से इंदौर जा रही थी. इस बस में करीब 10-12 यात्री सवार थे. घटना स्थल पर मौजूद गुस्साए नागरिकों ने आरोपी की बस में से सभी यात्रियों को बाहर निकाला और फिर अपने कपड़े खोलकर आग के गोले बनाए और बस में आग लगा दी. इस बीच डीजीपी के आदेश पर मंदसौर पुलिस ने अशोक ट्रेवल्स के संचालक नरेश दोशी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सेंधवा भेज दिया है. बड़वानी एसपी आरएस मीणा ने बताया कि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है. दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
First Published: Monday, August 22, 2011, 14:57