बस से टकराई बाघ एक्सप्रेस, 7 की मौत, 27 घायल

बस से टकराई बाघ एक्सप्रेस, 7 की मौत, 27 घायल

सीवान : बिहार के सीवान जिले में उत्तर पूर्व रेलवे जोन अंतर्गत पंचरुखी थाना क्षेत्र में चाप ढाला के पास बिना फाटक वाले एक क्रासिंग पर हावड़ा से काठगोदाम जा रही बाघ एक्सप्रेस (13019) के डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज की एक बस से टकरा जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए।

गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया गया है, जबकि 20 अन्य का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बस में डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी सवार थे। सीवान जंक्शन के पास दोपहर करीब तीन बजे हुए इस हादसे में कालेज की बस ट्रेन के इंजन से टकराकर उसमें फंस गई। हादसे के बाद ट्रेन का इंजन भी पटरी से उतर गया। घटनास्थल उत्तर पूर्व रेलवे के बनारस रेल मंडल अंतर्गत आता है।

घटना के बाद आक्रोशित विद्यार्थियों ने विरोध में बस को फूंक दिया और वहां एक बाइक में आग लगा दी। केंद्रीय रेल मंत्री सीपी जोशी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा रेलवे की ओर से दिया जाएगा। रेलवे घायलों के इलाज का भी खर्च वहन करेगा। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रेलवे को सात लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के कारण छपरा-गोरखपुर मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। बाघ एक्सप्रेस ट्रेन फंसी हुई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 19:06

comments powered by Disqus