Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 15:01
मुजफ्फरनगर : बसपा के एक विधायक के बेटे समेत तीन लोगों ने कथित तौर पर 17 साल की एक लड़की को अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर बसपा विधायक मौलाना जमील अहमद के बेटे नईम, विधायक के रिश्तेदार नौमान और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ यहां एक थाने में कल प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्राथमिकी के अनुसार तीनों ने बसैरा गांव से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया और पास के जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर लड़की को जान से मारने की धमकी दी।
तीनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म के लिए सजा), 363 (अपहरण के लिए सजा) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया। विधायक अहमद ने अपने बेटे और रिश्तेदार के खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश है और उन्हें फंसाया गया है। पुलिस के मुताबिक लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 15:01