बसपा MLA पर आचार संहिता का केस दर्ज - Zee News हिंदी

बसपा MLA पर आचार संहिता का केस दर्ज

गोण्डा: उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के गोण्डा सदर विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक मोहम्मद जलील खां के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 

जिलाधिकारी राम बहादुर ने शुक्रवार को बताया कि बसपा विधायक कल किसी सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बगैर जमुनियाबाग में जुलूस निकाल रहे थे। इस संबंध में नायब तहसीलदार राजू कुमार ने कोतवाली देहात में विधायक मो. जलील खां, पूर्व सभासद हाजी मो. जकी सहित पांच लोगों को नामजद करते हुए एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है।

 

गौरतलब है कि बसपा ने विधायक मोहम्मद जलील खां को इस बार अपना उम्मीदवार न बनाकर सगीर उस्मानी को प्रत्याशी घोषित किया है।  (एजेंसी)

First Published: Friday, January 13, 2012, 13:00

comments powered by Disqus