Last Updated: Friday, November 18, 2011, 13:44
लखनऊ : हाल में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित करने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) आगामी 27 नवम्बर को राजधानी लखनऊ में दलित तथा अन्य पिछड़े वर्गों का राज्य स्तरीय सम्मेलन करेगी।
बसपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्मेलन को बसपा अध्यक्ष और प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती सम्बोधित करेंगी। इस सम्मेलन में प्रदेश भर से आने वाले पार्टी कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
2007 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में सोशल नेटवर्किंग के जरिए सत्ताशीर्ष पर पहुंचीं मायावती आगामी सम्मेलन में एक संदेश देकर अपने दलित तथा पिछड़े वर्ग के वोट बैंक को और मजबूत करना चाहती हैं। गौरतलब है कि पार्टी ने इस महीने के शुरू में अगड़ी जातियों को लुभाने के लिए ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 18, 2011, 19:14