Last Updated: Monday, January 2, 2012, 08:19
बहराइच : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के तीन सीटों के लिये पूर्व में घोषित अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं। बसपा के क्षेत्रीय समन्वयक उदय भान गौतम ने कल गोंडा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में इन बदलावों की घोषणा की।
बसपा ने बहराइच सदर सीट से अपने पूर्व घोषित प्रत्याशी हाजी महफूज अहमद की जगह अब स्थानीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल्ला को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बसपा ने श्रावस्ती जिले की भिनगा सीट पर अपना प्रत्याशी एक बार फिर बदल दिया है। पूर्व में पार्टी ने आयुर्वेदिक चिकित्सा मंत्री दद्दन मिश्र की जगह रहीम खान को टिकट दिया था लेकिन अब उसने एक बार फिर प्रत्याशी में बदलाव करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख मंसूर अहमद खान को उम्मीदवार बनाया है।
बलरामपुर सीट से बसपा ने श्रावस्ती जिले के इकौना क्षेत्र से मौजूदा विधायक राम सागर अकेला को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 13:49