बसपा नेता और पूर्व MLA की हत्या के मामले में थानेदार गिरफ्तार

बसपा नेता और पूर्व MLA की हत्या के मामले में थानेदार गिरफ्तार

बसपा नेता और पूर्व MLA की हत्या के मामले में थानेदार गिरफ्तारज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शुक्रवार को पूर्व विधायक और बसपा नेता सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह समेत दो लोगों की हत्या के मामले जीयनपुर थाना प्रभारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह को पूर्व विधायक की हत्या तथा उसके बाद उग्र हुई भीड़ पर गोलीबारी करने के मामले में कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है।

कोतवाल (थानेदार) पर आरोप है कि जब सर्वेश सिंह किसी मामले की पैरवी करने के लिये जीयनपुर कोतवाली गये थे तब उन्होंने हत्यारों को बुलवाकर सिंह की पहचान कराई थी जिसके बाद उनकी हत्या की गयी।

सर्वेश के सगे भाई संतोष की तहरीर पर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, संग्राम सिंह, रिजवान, राजेन्द्र यादव तथा प्रकाश यादव के खिलाफ पूर्व विधायक की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा सर्वेश के चचेरे भाई पवन सिंह ने कोतवाल तथा अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ आम जनता पर गोलीबारी करने का मुकदमा पंजीकृत कराया है। इस बीच, सर्वेश का शव मउ जिले के दोहरीघाट ले जाया गया है जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गौरतलब है कि जीयनपुर कस्बे स्थित चौक में सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक और मौजूदा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता सर्वेश सिंह ‘सीपू’ (35) तथा उनके घर किसी काम से आये भरत राय (40) को अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के सामने गोली मार दी थी जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।

वारदात से उग्र हुए समर्थकों ने जीयनपुर थाने पर हमला कर दिया था, जिसे तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने गोलियां चलाई थीं। गोलीबारी की चपेट में आने से जितेन्द्र गुप्ता (25) तथा चन्द्रभान (48) की मौत हो गयी थी। प्रदर्शनकारियों के पथराव और दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 12 नागरिक और छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गये थे। घटना की जांच में एसटीएफ की मदद भी ली जा रही है। ऐहतियात के तौर पर आसपास के जौनपुर, गाजीपुर, अम्बेडकर नगर आदि जिलों से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी और पुलिस अधिकारी मौके पर तैनात कर दिये गये हैं और पीएसी की भी चार कंपनियां वहां पहुंच गयी हैं।

सर्वेश सिंह प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रामप्यारे सिंह के बेटे थे और वह वर्ष 2007 में सगड़ी सीट से सपा के विधायक चुने गये थे। पार्टी महासचिव अमर सिंह के सपा से रिश्ते खत्म होने पर सर्वेश सिंह ने बसपा का दामन थाम लिया और मायावती ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें आजमगढ़ सदर सीट से चुनाव लड़ाया था, जिसमें वह सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद से हार गये थे।

First Published: Saturday, July 20, 2013, 09:12

comments powered by Disqus