Last Updated: Friday, September 23, 2011, 07:35
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोमेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.
बसपा नेता 45 वर्षीय संजय गुर्जर को सदरबाजार इलाके स्थित उनके कार्यालय के बाहर 3-4 कार सवार बदमाश गोली मार कर फरार हो गए. संजय गुर्जर बसपा की जिला कमेटी के सदस्य थे.
सूत्रों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल बसपा नेता को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
हत्या किन लोगों ने और किस मकसद से की यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. माना जा रहा है कि हत्या का कारण राजनीतिक रंजिश एक कारण हो सकता है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
First Published: Friday, September 23, 2011, 13:05