Last Updated: Friday, April 13, 2012, 18:17
सीतापुर : उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के मिश्रिख थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुबपुर मोहल्ले में शुक्रवार शाम एक बसपा नेता की हत्या कर दी गयी।
पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब शहरयार खान उर्फ बाबी मियां अपने भाई लकी मियां के साथ कहीं जा रहे थे और सिराज नाम के व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी। घटना में बाबी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके भाई घायल हो गया। उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस के अनुसार घटना पुरानी रंजिश का परिणाम है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 23:47