बसपा नेताओं की यूपी सरकार को चेतावनी

बसपा नेताओं की यूपी सरकार को चेतावनी


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों पहले मायावती की मूर्ति तोड़े जाने और अब राजधानी के गोमती नगर इलाके में स्थित अम्बेडकर पार्क का नाम बदलने को लेकर कड़े तेवर अपनाते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसप) के नेताओं ने मंगलवार को सरकार को चेतावनी दी कि यदि प्रदेश सरकार नहीं चेती तो पार्टी इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन करेगी।

अम्बेडकर पार्क का नाम बदले जाने के राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में पार्क में धरना पर बैठे मौर्य ने कहा कि सरकार ने अम्बेडकर पार्क का नाम बदलकर ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। यदि समय रहते सरकार ने इस मुद्दे का समाधान नहीं निकाला तो बसपा एक बड़ा आंदोलन करेगी। मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार बसपा सरकार के कार्यकाल में लिए गए फैसलों को पलटती जा रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। अभी तो हम केवल सांकेतिक धरने पर बैठे हैं। समय आने पर बड़ा आंदोलन भी चलाया जाएगा। सरकार को समय रहते इस गलती को सुधार लेनी चाहिए।

मौर्य के साथ धरना पर बैठे बसपा नेता व मायावती के करीबी समझे जाने वाले नसीमुद्दीन सिद्दकी ने कहा कि सरकार ने अम्बेडकर पार्क का नाम बदलकर अच्छा नहीं किया है। बसपा की मुखिया मायावती चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और इस दौरान किसी महापुरुष के साथ इस तरह का भेदभाव नहीं किया है।

नसीमुद्दीन ने कहा कि इस पार्क का निर्माण मायावती के मुख्यमंत्री रहते हुए किया गया था। निश्चित तौर पर पार्क का नाम भी उन्होंने अपने हिसाब से रखा। सरकार को यदि अन्य महापुरुषों के नाम से लगाव है तो उसे नए पार्को का निर्माण कर उनका नामकरण अपने हिसाब से करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने अम्बेडकर पार्क का नाम बदलकर जनेश्वर मिश्र पार्क रखने का निर्णय लिया है।

इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बसपा के नेता मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। बसपा ने सरकार में रहते हुए करोड़ों की भूमि धोखाधड़ी की है। इस तरफ से ध्यान भटकाने के लिए ही वे पार्क के नाम को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं। चौधरी ने कहा कि बसपा के नेता नौटंकी कर रहे हैं। पार्क का नाम बदलने की घोषणा विधानसभा में ही की गई थी। कानून अपने हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 18:03

comments powered by Disqus