Last Updated: Friday, May 11, 2012, 18:25
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्ववर्ती बसपा सरकार में शुरू की गई 13 विभागों की 26 योजनाओं को जीरो बेस बजटिंग के आधार पर समाप्त कर दिया है जिनमें से अधिकांश दलित महापुरूषों के नाम पर हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में पूर्ववर्ती सरकार में शुरू की गई 13 विभागों की 26 योजनाएं ‘जीरो बेस बजटिंग' के आधार पर समाप्त कर दी है।
उन्होंने बताया कि पिछली सरकार द्वारा पारित वित्तीय वर्ष 2012-13 में किए गए वित्तीय प्रावधानों के अनुसार इन 26 योजनाओं को समाप्त कर दिए जाने से 4861.72 करोड़ रुपए की बचत होगी जिसे वर्तमान वित्तीय वर्ष के मूल बजट में समायोजित करके नई प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों पर व्यय किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 11, 2012, 23:55