Last Updated: Friday, July 12, 2013, 21:16
भोपाल : मध्य प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा का मनोबल आज उस समय और बढ़ गया जब मुरैना से बसपा विधायक परसराम मुद्गल पार्टी में शामिल हो गए। इससे पहले गुरुवार को प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक दल के उपनेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी भाजपा में शामिल हो गए। चतुर्वेदी के रवैये के कारण ही कल विपक्षी कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपने अविश्वास प्रस्ताव पर जोर नहीं दे पायी थी।
बसपा विधायक मुद्गल ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की मौजूदगी में उस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में मुद्गल ने कहा कि वह बसपा की नीतियों से सहमत नहीं हैं, उसके तानाशाहीपूर्ण रवैये से वह खिन्न हो गए थे। वह अब नीतियों एवं कार्यकर्ताओं वाली पार्टी नहीं बची। दूसरी ओर भाजपा के मुख्यमंत्री चौहान की नीतियां एवं कार्यक्रम वह दस साल से देख रहे हैं, जो जन-जन के कल्याण की ललक मन में लगाए बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री चौहान एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तोमर के नेतृत्व एवं पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं। एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी उन्हें जो भी आदेश देगी, उसे वह पूरा करेंगे। मुद्गल ने कहा, ‘हमारा कोई समझौता नहीं हुआ है और वह अपने मन की आवाज एवं सिद्धांतों के आधार पर भाजपा में शामिल हुए हैं।’
उल्लेखनीय है कि आज सुबह ही बसपा विधायक दल के नेता रामलखन पटेल ने संवाददाता सम्मेलन बुलाकर दावा किया था कि कोई भी बसपा विधायक भाजपा में शामिल नहीं होगा, लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही मुद्गल भाजपा में शामिल हो गए। पटेल के साथ इस अवसर पर मौजूद एक अन्य बसपा विधायक राजकुमार उरमलिया ने उनके संबंध में समाचार पत्रों में भाजपा में शामिल होने संबंधी कयासों को गलत बताते हुए कहा कि वे सपने में भी भाजपा में शामिल होने के बारे में नहीं सोच सकते। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 12, 2013, 21:16