‘बसपा विरोधियों की साजिश से सतर्क रहें’ - Zee News हिंदी

‘बसपा विरोधियों की साजिश से सतर्क रहें’



देहरादून : उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री तथा बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को यहां कहा कि पूंजीपतियों के धन के माध्यम से चलने वाली ये पार्टियां आम जनता का कभी भी कल्याण नहीं कर सकती हैं।

 

मायावती आज उत्तराखंड के रूड़की तथा देहरादून में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में व्याप्त गरीबी, अशिक्षा तथा मंहगाई के लिये बसपा को छोड़कर अन्य सभी पार्टियां जिम्मेदार हैं, क्योंकि सभी पार्टियों ने या तो राज्यों में या केन्द्र में शासन किया तथा शासन में भागीदारी की है।

 

उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों की मदद से ही बसपा विरोधी पार्टियां सत्ता में आती हैं। केवल बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो अपने कार्यकर्ताओं की मदद से ही चलती है। पूंजीपतियों की मदद से चलने वाली ये पार्टियां सत्ता में आते ही सर्वसमाज के हितों के लिये नीतियां नहीं बनाती हैं बल्कि पूंजीपतियों के हितों के लिये ही कार्य करती हैं।
मायावती ने कहा कि सर्वसमाज के लोगों को उनकी सभी समस्याओं से उसी समय छुटकारा मिलेगा, जब कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी तथा अन्य बसपा विरोधी पार्टियां सत्ता में नहीं आने पाएं।

 

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार ने समाज के सभी लोगों के कल्याण के लिए अनेकों कार्यक्रम चला रखे हैं। उन्होंने कई कल्याणकारी कार्यक्रमों को विस्तार से जनता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी उत्तराखंड में सत्ता में आती है तो उसी प्रकार के कार्यक्रम इस राज्य में भी चलाएं जाएंगे।

 

मायावती ने कहा कि गरीबों, पिछडों, दलितों तथा अन्य वर्गों के बदतर हालत को देखते हुए उन लोगों के लिए अलग- अलग विभागों को गठन कर उनके लिए कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए गए। गरीबों को जमीन मुहैया कराने, उन्हें 400 रूपये प्रतिमाह देने, पक्का मकान देने, मुकदमों में सरकार की ओर से वकील मुहैया कराने सहित कई कार्यक्रम चलाये गये हैं, जिसके चलते गरीबों पिछड़ों तथा दलितों की हालत में काफी सुधार आया है।

 

उन्होंने कहा कि वह किसी भी हालत में गरीबों, दलितों तथा पिछडों पर जुल्म ज्यादती बर्दाश्त नहीं करती हैं। जुल्म करने वालों को उनके सही स्थान जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाता हैं। मायावती ने लोगों से बसपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि उनकी पार्टी किसी भी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं है। इसलिए उत्तराखंड में सभी धर्म तथा जाति के लोगों को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने लोगों को मतदान के दिन फर्जी मतदाताओं से भी सावधान रहने की अपील की।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 17:41

comments powered by Disqus