Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 13:11
बस्ती : उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के हरैया क्षेत्र में शुक्रवार को यात्रियों से भरी बस का टायर फट जाने के बाद वह एक ट्रक से जा टकराई जिससे 13 लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया है कि बीती देर रात यात्रियों से खचाखच भरी एक बस का टायर हरैया क्षेत्र में अचानक फट गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे ट्रक से जा टकराया। इस हादसे में अब तक 13 लोगो के मरने की पुष्टि हो गयी है। हादसें में 12 अन्य घायल भी हुए है , जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बतायी गयी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 13:11