बहकाकर ले जाई गई महिला डॉक्टर मुबंई में बरामद

बहकाकर ले जाई गई महिला डॉक्टर मुबंई में बरामद

मेरठ : पिछले करीब दो माह से कथित रूप से लापता सेना की महिला चिकित्सक को उसके बच्चों समेत मुंबई से बरामद कर लिया गया है। यहां कैंट फील्ड अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी मेजर डॉ. रहमानी खान को बहकाकर ले जाने और बंधक बनाकर रखने की रिपोर्ट गत 27 मई को उनके पति दानिश चौहान ने लालकुर्ती थाने में दर्ज कराई थी।

कोरिया में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत दानिश ने इस मामले में अपने घर के नौकर पवन वेलसन और उसकी पत्नी ज्योति, भांजे आशु और उसकी पत्नी सोनिया को नामजद किया था। उधर, दूसरी तरफ डॉ. रहमानी के पिता पूर्व न्यायाधीश लिहाजुर आर खान ने पुलिस में तहरीर देकर दामाद दानिश, उसकी मां और पिता पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।

इस शिकायत में डॉ. रहमानी की हत्या किये जाने की भी आशंका जताई गई थी। सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार रहमानी 27 मई से छुट्टी पर थीं। उनको 12 जुलाई को ड्यूटी पर आना था। नियत तिथि पर ड्यूटी पर नहीं आने पर सेना ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने आज बताया कि डॉ. रहमानी और उनके दोनों बच्चों को मुंबई में पवन के रिश्तेदार हवलदार श्रीकृष्ण के नेवीनगर पोलावा आवास से रविवार को बरामद कर लिया गया । उन्हें मेरठ पुलिस की अपराध शाखा मेरठ ला रही है। आज शाम तक उनके यहां पहुंचने की उम्मीद है। कुमार के अनुसार इस मामले में पुलिस ने आरोपी पवन को हिरासत में लेकर उस स्कार्पियो कार को बरामद कर लिया है जिसका उपयोग आरोपी ने डॉ. रहमानी को मुंबई ले जाने के लिए किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस डॉ. रहमानी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 5, 2013, 14:15

comments powered by Disqus