बहराइच बस हादसे में 16 की मौत - Zee News हिंदी

बहराइच बस हादसे में 16 की मौत

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

बहराइच (उप्र.) : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बीती रात चिलवरिया चीनी मिल के पास एक बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस हादसे में गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों को मुआवजे का ऐलान किया है।

 

पुलिस अधीक्षक बी.पी. कनौजिया ने आज यहां बताया कि बस अंबेडकरनगर के किछोछा शरीफ से करीब 60 जायरीन को लेकर दरगाह शरीफ जा रही थी कि चिलवरिया चीनी मिल के सामने उसकी ट्रक से टक्कर हो गई जिससे बस में आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग में जलने से सात महिलाओं सहित 16 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है। हादसे में 14 लोग घायल भी हुए हैं जिसमें से दो को लखनऊ रेफर किया गया है। बाकी का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

 

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन और श्रम मंत्री डॉ. वकार अहमद शाह मौके पर पहुंच गए हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस हादसे में गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजन को एक-एक लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। (एजेंसी)

 

First Published: Saturday, May 19, 2012, 14:31

comments powered by Disqus