Last Updated: Friday, July 13, 2012, 17:36
देहरादून: उत्तराखंड में सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि वह 21 जुलाई के बाद ही लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे।
बहुगुणा गत लोकसभा चुनावों में जीतकर सांसद बने थे। उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके लिये संवैधानिक रूप से छह महीने के भीतर विधानसभा का सदस्य होना अनिवार्य था, जिसके चलते वह सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में हुये उपचुनाव में लड़े और विजयी हुये।
उन्होंने कहा कि अभी निश्चित नहीं है कि वह विधानसभा सदस्य के रूप में कब शपथ लेंगे। वह राष्ट्रपति के चुनाव में एक सांसद के तौर पर मतदान करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 17:36