बहुगुणा की कांग्रेसी नेताओं से बातचीत - Zee News हिंदी

बहुगुणा की कांग्रेसी नेताओं से बातचीत




देहरादून : अपनी कैबिनेट को विस्तार देने के एक दिन बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बुधवार को नई दिल्ली में विभिन्न मुद्दों पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से बातचीत की। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को यहां कहा कि हम केवल इतना कह सकते हैं कि बहुगुणा ने नयी दिल्ली में कुछ शीर्ष नेताओं से बातचीत की है।

 

विस्तार के बाद बहुगुणा का पहला काम विधानसभा अध्यक्ष चुनने का होगा जहां कांग्रेस सात गैर भाजपा विधायकों के समर्थन पर टिकी है। अध्यक्ष का चुनाव नवनियुक्त विधानसभा के पहले सत्र के एक दिन पहले 26 मार्च को किया जाएगा। अध्यक्ष के चुनाव के बाद बहुगुणा को सदन में महत्वपूर्ण विश्वास मत हासिल करना होगा।

 

अध्यक्ष पद के चुनाव को सघन बनाने के लिए और कल के घटनाक्रमों के बाद भाजपा भी उम्मीदवार खड़ा करने पर विचार कर रही है। कल टिहरी से निर्दलीय विधायक दिनेश धनाई को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया। धनाई अब खुलकर बहुगुणा का विरोध कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि उनके साथ धोखा हुआ।

 

बहुगुणा के लिए चिंता की एक और वजह हरीश रावत के समर्थक विधायकों के समूह का जारी बहिष्कार है। कल के शपथ ग्रहण समारोह में रावत के 6-7 समर्थक विधायक गैरहाजिर थे। एक अन्य बागी नेता हरक सिंह रावत का मामला भी बहुगुणा के लिए परेशानी पैदा कर रहा है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 21, 2012, 19:47

comments powered by Disqus