बहुगुणा सहित पांच के खिलाफ वारंट जारी

बहुगुणा सहित पांच के खिलाफ वारंट जारी


देहरादून : स्थानीय अदालत ने दो मामलों में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, उनके मंत्रिमंडल में शामिल तीन कैबिनेट मंत्रियों और एक कांग्रेसी विधायक के खिलाफ वारंट जारी करते हुए मामलों की अगली सुनवाई के लिए 23 अक्टूबर की तारीख तय की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी, ज्योति बाला ने कल यहां दोनों मामलों की अलग-अलग सुनवाई करते हुए इस बात का भी संज्ञान लिया कि पुलिस पिछले सवा साल के दौरान अदालत द्वारा जारी वारंट की तामील करा पाने में विफल रही है। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों मामलों में अगली सुनवाई के दिन 23 अक्टूबर की तारीख नियत की है।

इस बाबत पूछे जाने पर देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरू गर्ग ने कहा कि अगर अदालत ने वारंट जारी किये हैं तो पुलिस उनकी तामील कराएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 15:53

comments powered by Disqus