बांध के विरोध में असम में नाकेबंदी - Zee News हिंदी

बांध के विरोध में असम में नाकेबंदी

गुवाहाटी : असम में दो दर्जन से अधिक संगठनों ने नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कारपोरेशन (एनएचपीसी) को अरुणाचल प्रदेश में बांध एवं 2,000 मेगावाट की विद्युत परियोजना के निर्माण से रोकने के लिए सोमवार से राष्ट्रीय राजमार्ग की नाकेबंदी शुरू कर दी।

 

इस प्रदर्शन का नेतृत्व ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (एएएसयू) और कृषक मुक्ति समाज समिति (केएमएसएस) द्वारा किया जा रहा है। इन संगठनों ने अरुणाचल प्रदेश स्थित परियोजना स्थल पर मशीनों एवं कलपुर्जे की ढुलाई को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 की नाकेबंदी कर दी है। शेष भारत से जोड़ने वाला यह राजमार्ग अरुणाचल प्रदेश के लिए जीवनरेखा है।

 

एएएसयू के सलाहकार समुज्जल भट्टाचार्य ने कहा कि हम एनएचपीसी के लिए उपकरण ले जा रहे एक भी वाहन को जाने नहीं देंगे। पूर्वी असम के लखीमपुर जिले में कई स्थानों पर केएमएसएस एवं अन्य संगठनों के नेतृत्व में सैकड़ों स्त्री पुरुषों ने इस राजमार्ग पर ऐसे ही प्रदर्शन किए।

 

केएमएसएस नेता अखिल गोगोई ने कहा कि यदि सरकार एनएचपीसी परियोजना को स्थगित नहीं करती है तो हम आंदोलन को और तीव्र करेंगे। अरुणाचल प्रदेश स्थित लोअर सुबंसिरी जल विद्युत परियोजना का असम में छिटपुट विरोध काफी समय से किया जा रहा है। इस परियोजना के विरोधियों का कहना है कि बड़े बांध से निचले असम के पर्यावरण पर विपरीत असर पड़ेगा।

 

10,000 करोड़ रुपये लागत वाली यह परियोजना 2003 में शुरू हुई थी और प्रारंभ से ही विवादों के घेरे में रही। एनएचपीसी के अधिकारी ने कहा कि हमने ऐसी कई परियोजनाओं का निर्माण किया है। हम इस बारे में विश्वस्त हैं कि सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं। लगातार विरोध के बावजूद अरुणाचल प्रदेश सरकार इस बांध के निर्माण के प्रति संकल्पित है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 20:18

comments powered by Disqus