Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 11:52
चेन्नई : तमिलनाडु के कड़े विरोध के मद्देनजर मुल्लापेरियार बांध के लिए आकस्मिक घटनाओं पर एक योजना तैयार करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा विशेषज्ञ समिति गठित करने के निर्णय को केन्द्र ने फिलहाल स्थगित कर दिया है।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विभाग को इस बारे में विज्ञप्ति मिली है। अधिकारी ने कहा कि आकस्मिक घटनाओं पर एक योजना तैयार करने के लिए एनडीएमए द्वारा एक विशेषज्ञ समिति की नियुक्ति को तब तक स्थगित रखने का फैसला किया गया है जब तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त उच्चाधिकार प्राप्त समिति अपना काम पूरा नहीं कर लेती है।
मुख्यमंत्री जयललिता 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने एनडीएमए द्वारा एक विशेषज्ञ पैनल की नियुक्ति पर कड़ी आपत्ति जतायी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 17:28