बांध : प्रदर्शनकारी समूह प्रमुख को हटाया - Zee News हिंदी

बांध : प्रदर्शनकारी समूह प्रमुख को हटाया

इदुक्की (केरल) : मुल्लापेरियार में पिछले पांच साल से नए बांध के लिए संघर्ष कर रहे स्थानीय अभियान समूह के अध्यक्ष सी पी रॉय को हटाए जाने के साथ ही इसमें गंभीर मतभेद उभरकर सामने आए हैं।

 

मुल्लापेरियार समर समिति के नेताओं के मुताबिक राय को हाल ही में की गई उनकी टिप्पणी के लिए हटाया गया है जिसने निचले इलाकों के लोगों की सुरक्षा सिर्फ नए बांध से होने संबंधी समिति के रुख को हल्का किया। समिति की कल रात हुई बैठक में रॉय को हटाने और उनकी जगह एफ. जॉय निरप्पेल को नया अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया गया।

 

रॉय के मुताबिक, उनकी सलाह थी कि वर्तमान में 104 फुट पर मौजूद सुरंग की जगह 50 फुट की उंचाई पर एक सुरंग खोदकर बांध पर दबाव को कम किया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 27, 2011, 15:16

comments powered by Disqus