Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 12:40

ज़ी न्यूज ब्यूरो
पुणे: पुणे पुलिस ने शुभ रावल नाम के बच्चे की हत्या के मामले को सुलझाने का दावा किया है। डीआरडीओ कर्मचारी के पांच साल के बेटे शुभ का शव सोमवार को बरामद किया गया था। पुलिस के मुताबिक उसकी हत्या रविवार को कर दी गई।
पुलिस के मुताबिक पांच लाख रुपये की फिरौती हासिल करने के मकसद से मासूम शुभ रावल का अपहरण किया गया था, लेकिन बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम किसी शातिर अपराधी ने नहीं, बल्कि उसी के पड़ोसियों ने दिया। दोनों आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक शुभ रावल की हत्या 19 साल होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे छात्र परमिंदर सिंह ने सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसे फिरौती के पैसे से बाइक खरीदनी थी।
परिमंदर शॉपिंग मॉल में काम करता था और उसका सपना था कि उसके पास बाइक हो। इसी बाइक की लालच में उसने इस घृणित काम को अंजाम दिया।
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 12:34