Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 23:46
नई दिल्ली : नई दिल्ली के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में खतरनाक स्टंट कर रहे बाइकरों के एक बड़े समूह को रोकने के प्रयास में पुलिस के गोली चलाने से मारे गए 19 वर्षीय युवक करण पांडेय के पार्थिव शरीर का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस बीच, करण की मां ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। करण की मां मंजू पांडेय ने दक्षिण दिल्ली में मालवीय नगर शवदाहगृह में पुत्र के अंतिम संस्कार के बाद कहा ‘मैं मामले की सीबीआई जांच चाहती हूं क्योंकि मुझे दिल्ली पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। मामले में खुद उन पर ही सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में वह जांच कैसे कर सकते हैं।’
मंजू ने अपने पुत्र पर गोली चलाने वाले इन्स्पेक्टर रजनीश परमार की गिरफ्तारी की भी मांग की। इस बीच, पुनीत शर्मा को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और पुलिस ने उससे पूछताछ की। पुनीत वही मोटरसाइकिल चला रहा था जिसके पीछे करण बैठा था। पुलिस की गोलीबारी में पुनीत घायल हो गया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया ‘उससे पूछताछ की गई। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है।’ रविवार को बाइकरों के स्टंट के चलते ही वह त्रासद घटना हुई जब परमार ने खतरनाक स्टंट कर रहे बाइकरों के समूह को रोकने के प्रयास मे गोली चलाई। गोली करण की पीठ में लगी जो बाइक चला रहे पुनीत के पीछे बैठा था। दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां करण को मृत घोषित कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 23:46