बागमती में नौका पलटने से चार लापता

बागमती में नौका पलटने से चार लापता

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में मोरकाही थाना अंतर्गत अंबा इचरुआ गांव के पास बागमती नदी में एक नौका पलटने की घटना में चार लोग लापता हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बागमती नदी में अंबा इचरुआ गांव के पास 35 यात्रियों को लेकर जा रही एक नौका के पलटने की घटना में चार लोग अभी लापता हैं। शेष लोग तैरकर बाहर निकल गये।

उन्होंने बताया कि लापता लोगों की खोज में गोताखोरों और बचावकर्मियों को लगाया गया है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। नेपाल से निकलने वाली बागमती नदी इन दिनों उफान पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 15:05

comments powered by Disqus