Last Updated: Saturday, February 2, 2013, 14:52
जयपुर : राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके में बीती रात बारातियों को लेकर जा रही जीप और ट्रक में हुई भिंड़ंत में दस बारातियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंडली से धौरीमन्ना जा रही जीप के सामने से आ रहे ट्रक से टकरा जाने से नौ बारातियों ने मौके पर और एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों का बाड़मेर के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार मृतकों में से आठ की पहचान भीक सिंह, कल्याण सिंह, जसवन्त सिंह, नाटानी, मूल सिंह, हरि सिंह, तन सिंह, कल्याण सिंह के रूप में हुई है। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है। सूत्रों के अनुसार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रहीं है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 2, 2013, 14:52