Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 20:40
पटना: बिहार में बिना विचारे मंत्रियों के रोचक बयान देने के मामलों के बीच आज राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने कहा कि जो अधिकारी उनकी बात नहीं मानेंगे वह उनकी सीआर (गोपनीय रिपोर्ट) खराब कर देंगे।
राम ने कल संवाददाताओं के पूछे गये प्रश्नों के जवाब में कहा , ‘ अधिकारियों के बात नहीं मानने का सवाल ही नहीं उठता है। अधिकारी बात नहीं मानेंगे तो हम उनका सीआर (गोपनीय रिपोर्ट) खराब कर देंगे। ’’ संवाददाताओं ने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित ‘जनता के दरबार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में उपस्थित राम से प्रश्न किया तो वह प्रतिक्रिया दे रहे थे।
मंत्री के बगल में बैठे विभाग के प्रधान सचिव सी अशोकवर्धन ने भी मंत्री के विचार से सहमति जताते हुए कहा , ‘ अधिकारियों को अनुशासन में रहना चाहिए। अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए।’ राम से पहले राज्य के एक अन्य मंत्री सत्यदेव नारायण आर्य ने भी कुछेक दिन पहले अपने विभाग के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 20:40