बातचीत से सुलझा लेंगे पिटाई मामला : प्रणब - Zee News हिंदी

बातचीत से सुलझा लेंगे पिटाई मामला : प्रणब

कोलकाता : केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को यहां कहा कि भारत और बांग्लादेश संदिग्ध बांग्लादेशी पशु तस्कर की सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा की गई पिटाई के मामले को बातचीत के जरिए सुलझा लेंगे, और इसका दोनों देशों के रिश्तों पर कोई असर नहीं होगा।

 

मुखर्जी ने यहां अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से कहा, 'इस तरह की घटनाएं समय-समय पर घटती रहती हैं। ऐसी घटनाओं को हवा देने की कोई आवश्यकता नहीं है। दोनों देश इस मामले को बातचीत के जरिए सुलझा लेंगे।'

 

ज्ञात हो कि एक वीडियो क्लिप के प्रकाश में आने के बाद बीएसएफ के आठ जवानों को बुधवार को निलम्बित कर दिया गया था। क्लिप में बीएसएफ जवानों द्वारा मुर्शिदाबाद में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक निर्वस्त्र व्यक्ति की पिटाई करते हुए दिखाया गया था। उक्त व्यक्ति के हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे। समाचार चैनलों द्वारा यह फुटेज दिखाए जाने के बाद बवाल मच गया। बीएसएफ ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच का नेतृत्व कमांडेंट रैंक के एक अधिकारी को सौंपा गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 21, 2012, 19:58

comments powered by Disqus