Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 14:30
कोट्टयम: कोट्टायम में एक बुजुर्ग जोड़ा तीन दिनों तक अपने बाथरूम में फंसा रहा। उनके परिजनों के मुताबिक, लॉक सिस्टम में गड़बड़ी पैदा होने के कारण 74 वर्षीय जोसेफ और उनकी 72 वर्षीया पत्नी एलिम्मा शनिवार से सोमवार तक बाथरूम के भीतर मानो कैद से हो गए।
जोसेफ का स्वास्थ्य ठीक नहीं था और जब उनकी पत्नी को लगा कि उनको उबकाई आ रही है तो वह उनकी मदद करने के लिए वहां गयी।
जब उन दोनों को पता चला कि वे फंस चुके हैं तो युगल ने जो कुछ भी मिला उससे दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोई भी कोशिश कामयाब नहीं रही। सहायता के लिए उन्होंने पुकार भी लगायी लेकिन उनकी आवाज पड़ोसियों तक नहीं पहुंच सकी।
बाद में पड़ोसियों को मंगलवार की सुबह उनके बारे पता चला तो वहां से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब दोनों की हालत स्थिर बनी हुयी है। इस युगल के दो बेटे हैं एक बेटा विदेश में काम करता है और एक हैदराबाद में रहता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 14:30