बाप ने बेटी के साथ किया बलात्कार

बाप ने बेटी के साथ किया बलात्कार

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सिवाया गांव में सौतेले पिता ने अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ कथित रुप से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

एसपी ग्रामीण आर पी पांडेय ने बताया कि थाना दौराला के गांव सिवाया में दिनेश अपनी दूसरी पत्नी रज्जो और 12 साल की सौतेली बेटी के साथ रहता था । कल काम से लौटने पर जब रज्जो ने कमरा खोल कर देखा तो बेटी की अर्धनग्न अवस्था में लाश जमीन पर पडी थी। रज्जो ने पुलिस को दी तहरीर में दुष्कर्म और हत्या का आरोप अपने पति पर लगाया है।

रज्जो की पहली शादी मध्य प्रदेश के दमोह जिला निवासी हरीराम के साथ हुई थी । दिल्ली के बदरपुर में हरीराम के साथ रह कर रज्जो मजदूरी करती थी । पति की शराब पीने की लत और मारपीट करने से परेशान होकर रज्जो ने करीब छह साल पहले हरीराम से रिश्ता तोड कर दिनेश के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। करीब छह माह पहले ही दिनेश पत्नी और बेटी को लेकर मेरठ के सिवाया गांव में आ गया । यहां दंपति मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए फिरोजाबाद में भी आज पुलिस टीम गई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 21:54

comments powered by Disqus