बाबू सिंह कुशवाहा के परिजन सपा में शामिल

बाबू सिंह कुशवाहा के परिजन सपा में शामिल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हुए करोड़ों रुपए के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान (एनआरएचएम) घोटाले के मामले में जेल में बंद पूर्ववर्ती मायावती सरकार में परिवार कल्याण मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा के भाई तथा पत्नी आज मुलायम सिंह यादव के प्रति आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये।

सपा के प्रांतीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कुशवाहा की पत्नी शिवकन्या कुशवाहा तथा भाई शिवशरण कुशवाहा के सपा में शामिल होने की घोषणा करते हुए कहा कि इन नवप्रवेशियों के शामिल होने से सपा की नीतियों को बल मिलेगा और आगामी लोकसभा चुनाव में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि सपा हमेशा से सामाजिक न्याय के लिये संघर्ष करती रही है और कुशवाहा परिवार के सपा में शामिल होने से इस सिद्धांत को बल मिलेगा।

यह पूछे जाने पर कि पिछली सरकार के कार्यकाल में और विधानसभा चुनाव के दौरान एनआरएचएम घोटाले के आरोपी कुशवाहा का पुरजोर विरोध करने के बाद सपा अब उन्हीं के परिजनों को अपने खेमे में शामिल कर रही है, चौधरी ने कहा, ‘क्या इन लोगों को जनसेवा करने का हक नहीं है।’ मालूम हो कि पहले कुशवाहा के भाई और पत्नी के सपा में शामिल होने की घोषणा के लिये पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करना था लेकिन ऐन वक्त पर इरादा बदला और सपा के प्रांतीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यह भूमिका निभाई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 13, 2013, 13:41

comments powered by Disqus