बाबूलाल गौर मेरे पुत्र समान : उमा भारती

बाबूलाल गौर मेरे पुत्र समान : उमा भारती

बाबूलाल गौर मेरे पुत्र समान : उमा भारतीभोपाल : भाजपा उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के नगर प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर उनसे उम्र में पच्चीस साल बड़े हैं, लेकिन चूंकि उन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी थी, इसलिए वह उनके पुत्र समान हैं।

उमा ने कल भोपाल के निकट मिसरोद में किसानों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जिस समय यह बात कही, तब उस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद कैलाश जोशी एवं विधायक जितेन्द्र डागा सहित खुद मंत्री गौर भी मौजूद थे। कर्नाटक में तिरंगा अपमान मामले में जब उमा को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था, तब उनकी सिफारिश पर पार्टी आलाकमान ने यह पद गौर को सौंपा था।

किसानों ने इस समारोह में उमा को 77 किलोग्राम सिक्कों से तौला। बूंदाबांदी के दौरान भी उमा को सुनने बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। यह राशि ‘गंगा समग्र अभियान’ के लिए सौंपी गई है।

उमा ने कहा कि वह ‘गंगा और तिरंगे’ के लिए कुछ भी कर सकती हैं। इस अवसर पर गौर ने कहा कि उमा ने गंगा अभियान का कठिन काम हाथ में लिया है और इसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।

कार्यक्रम के बाद उमा ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में राजग गठबंधन पर मंडरा रहे खतरे के बादलों को लेकर कहा कि वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह परिपक्व नेता हैं तथा शीघ्र ही इस समस्या का कोई समाधान निकाल लेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बनी हुई है। उसे ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 16, 2013, 14:09

comments powered by Disqus