Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 13:32
इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक बारात निकलने के दौरान डीजे की गाड़ी के अचानक बेकाबू होने से घोड़ी वाले समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 12 अन्य घायल हो गये। घायलों में दूल्हा शामिल है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर देपालपुर क्षेत्र के चिमनखेड़ी गांव में कल देर रात हुए हादसे में मरने वालों की पहचान जितेंद्र शर्मा (34) और मुरारीलाल खाती (40) के रूप में हुई है।
इनमें शर्मा घोड़ी वाला है। सूत्रों ने बताया कि घोड़े पर सवार दूल्हे और नाचते बारातियों के पीछे चल रहा डीजे का मिनी ट्रक अचानक बेकाबू हो गया। इस वाहन की रफ्तार अचानक बढ़ गयी और उसने बारातियों के साथ घोड़ी पर सवार दूल्हे को भी टक्कर मार दी। इससे वह नीचे गिरकर घायल हो गया।
सूत्रों के मुताबिक हादसे में दूल्हे समेत 12 लोग जख्मी हो गये। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इंदौर के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद डीजे की गाड़ी का चालक फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ जानलेवा लापरहवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 19:02